loader image

ब्राह्मण जन्म से या कर्म से

ब्राह्मण जन्म से या कर्म से

  • This topic has 3 replies, 1 voice, and was last updated 2 months, 3 weeks ago by जय श्री राम.
Viewing 4 posts - 1 through 4 (of 4 total)
  • Author
    Posts
  • #10464 Reply
    चम्पा लाल सोलंकी
    Guest

    जय श्री राम . सनातन धर्म में भगवान ने ब्राह्मणों की बहुत महिमा कही है. अनेकों जन्म से ब्राह्मण आजकल अधर्म और शास्त्र विरुद्ध कार्य अनाचार आदि में लिप्त है. कृपया बताए कि ऐसे ब्राह्मणों को ब्राह्मण माने या अधर्मी. धन्यवाद.

    #10496 Reply
    जय श्री राम
    Guest

    ब्राह्मण_के_नौ_गुण :-

    ‎रिजुः तपस्वी सन्तोषी क्षमाशीलो जितेन्द्रियः।
    ‎दाता शूरो दयालुश्च ब्राह्मणो नवभिर्गुणैः ।।

    ‎१.रिजुः = सरल हो,
    ‎२.तपस्वी = तप करनेवाला हो,
    ‎३.संतोषी = मेहनत की कमाई पर सन्तुष्ट, रहनेवाला हो,
    ‎४.क्षमाशीलो = क्षमा करनेवाला हो,
    ‎५.जितेन्द्रियः = इन्द्रियों को वश में रखनेवाला हो,
    ‎६.दाता = दान करनेवाला हो,
    ‎७.शूर = बहादुर हो,
    ‎८.दयालुश्च = सब पर दया करनेवाला हो,
    ‎९.ब्रह्मज्ञानी,

    #10490 Reply
    मोनाली
    Guest

    जन्म से केवल नहीं गिने जा सकते ब्राह्मण के लिए शास्त्रों में नियम बनाए गए हे आचर विचार का पालन होना चाहिए नियम से जनेऊ लेके संध्या करनी होती हे वरना बाह्मणत्व नष्ट हो जाता हे

    #10489 Reply
    Indian
    Guest

    जो ब्रम्ह को जानता है वो ब्राह्मण है जन्म से कोई ब्राम्हण नहीं होता

Viewing 4 posts - 1 through 4 (of 4 total)
Reply To: Reply #10490 in ब्राह्मण जन्म से या कर्म से
Your information:




Share
Share