आदिनाथ पुराण हिंदी में
आदिपुराण जैनधर्म का एक प्रख्यात पुराण है जो सातवीं शताब्दी में जिनसेन आचार्य द्वारा लिखा गया था। इसमें जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ के दस जन्मों का वर्णन है। ग्रन्थ के प्रथम भाग में 48 पर्व और 12 सहस्र श्लोक हैं जिनमें आद्य तीर्थकर ऋषभनाथ की जीवनी निबद्ध है और इसलिए ‘महापुराण’ का प्रथमार्ध ‘आदिपुराण’ तथा उत्तरार्ध ‘उत्तरपुराण’ के नाम से विख्यात है। इस प्रकार आदि पुराण के 10,380 श्लोकों के कर्ता जिनसेन स्वामी हैं।
यह भी पढ़े:
सम्पूर्ण श्रीमद भागवत गीता in Hindi


Download the Mahakavya App